पैसों के लालच में यह महिला बनी 85 बच्‍चों की मां, हुए सब हैरान

Leave a Comment

नई दिल्ली। लालच मे आकर सरकारी अस्‍पताल में काम करने वाली लिली बेगम ने ऐसा कदम उठाया की सब हैरान रह गए।
दरअसल मामला असम का है जहाँ सरकार ने ग्रामीण स्‍वास्‍थ्‍य केन्‍द्रों पर प्रसव की संख्‍या बढ़ाने के लिए एक योजना शुरू की है। इसके तहत गर्भवती महिला को प्रसव के बाद 500 रुपए मिलते हैं। पैसों के लालच में अस्‍पताल में पैदा हुए 160 में 85 बच्‍चों की मां के नाम की जगह लिली बेगम ने अपना नाम लिख दिया। जिम्‍मेदारों को कहीं से इस सच की बू मिल गई। इसके बाद मामला खुला।

0 comments:

Post a Comment