मौलवी का दावा : इंसान चंद्रमा पर कभी नहीं पहुंचा, NASA ने हॉलीवुड फिल्म जैसा फिल्माया था

Leave a Comment
सउदी अरब के शेख बांदर अल-खैबारी नामक एक मौलवी का इंटरनेट पर पिछले दिनों एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें कई चौंकाने वाले खुलासे किये लेकिन लोग उसे लोग पचा नही पाए । दरअसल उन्होंने कुछ ऐसे अजीबोगरीब खुलासे किये थे जिससे हर कोई ना ही मात्र हैरान रह गया बल्कि किसी के भी उनकी बात गले नही उतरी फलस्वरूप उनका ही मजाक बन गया । जो वीडियो नेट पर डाला गया है जिसमें मौलवी छात्रों को बता रहे है कि सूरज, धरती का चक्कर लगाता है। यदि ऐसा नहीं होता, तो विमान कभी मंजिल तक नहीं पहुंच पाते। शेख बांदर अल-खैबारी ने दावा किया कि धरती स्थिर है और सूर्य उसकी परिक्रमा करता है।

शेख बांदर अल-खैबारी वायरल हुए वीडियो अपनी बात को साबित करने के लिए धार्मिक बातों और मौलवियों की टिप्पणियों का हवाला दे रहे थे । अजीबोगरीब समीकरण देते हुए मौलवी ने कहा कि यदि धरती वास्तव में घूम रही होती, तो विमान कभी भी अपनी मंजिल तक नहीं पहुंच पाते। मौलवी अल-खैबारी ने संयुक्त अरब अमीरात की एक यूनिवर्सिटी में लेक्चर देते वक्त कहा कि, यदि धरती घूम रही होती और शारजाह से चीन जाना होता, तो विमान को वहां के लिए उड़ान भरने के बजाय हवा में रुक जाना चाहिए। धरती घूम रही है, तो चीन अपने आप घूमते हुए शारजाह तक पहुंच जाएगा। वहीं दूसरी ओर यदि धरती उल्टी दिशा में घूम रही होती, तो विमान वहां कभी नहीं पहुंच पाता क्योंकि चीन भी घूम रहा होगा। यूनिवर्सिटी में लेक्चर देने के दौरान खैबारी ने यह भी रहस्योद्घाटन किया कि चंद्रमा में नासा (अमेरिका) की लैंडिंग फर्जी है और यह हॉलीवुड की कोरी कल्पना थी । उन्होंने कहा कि, असलियत तो यह है कि, इंसान चंद्रमा में कभी पहुंचा ही नहीं है । वैसे मौलवी की अन्य बातों को छोड़ दिया जाय तो कई लोग यह मानते आये हैं कि अमेरिका कभी चाँद पर नही पहुंचा था बल्कि उसने यह सब विज्ञान की मदद से फिल्माया था । यह वीडियो नेट पर प्रसारित होने के बाद से सोशल मीडिया में वायरल हो गया है

0 comments:

Post a Comment