NEW DELHI: भारत में रेल हादसों का दौर जारी है। आए दिन कहीं ना कहीं से रेल हादसे की खबर आ रही है। अकेले कानपुर में तो दो बार भयंकर ट्रेन हादसा हो गया है।
अब ताजा खबर मुंबई से आ रही है। मुंबई के कल्याण में लोकल ट्रेन के डिब्बे पटरी से उतर गए हैं।
कुर्ला-अमरनाथ फास्ट लोकल ट्रेन के डिब्बे कल्याण और बिटठलवाड़ी के बीच ट्रेक से उतरे। डिब्बों के उतरते ही लोगों में हड़कंप मच गया।
Mumbai: 5 coaches of Kurla-Ambernath local derailed; No injuries reported; Services on Kalyan-Karjat suspended; Restoration work underway. pic.twitter.com/eyrh8R574b
— ANI (@ANI_news) December 29, 2016
हालांकि अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। जानकारी के मुताबिक, हादसा सुबह 5:53 पर कल्याण-विट्ठलवाड़ी के बीच हुआ जब कुरला-अंबरनाथ लोकल ट्रेन के 5 डिब्बे पटरी से उतर गए। हादसे के कारण रेल यातायात भी प्रभावित हुआ है।
0 comments:
Post a Comment