ममता बनर्जी ने इस खबर को दिखाने के लिए सुधीर चौधरी और ज़ी न्यूज़ पर करवा दी गैर जमानती FIR

Leave a Comment

जी न्यूज़ के पत्रकार सुधीर चोधरी पर और पूजा मेहता पर पश्चिमी बंगाल में बिना ज़मानती धारा के अंतर्गत FIR हो गयी है क्यूँकि उन्होंने बंगाल दगों की ख़बर को कवर किया था । सुधीर ने अपने ट्वीटर हैंडल से ख़ुद ये जानकारी दी है । पहले पढ़ें उनका ट्वीट…

सुधीर ने बताया कि मुझ पर और जी न्यूज़ के एक और पत्रकार पर FIR की गयी है क्यूँकि हमने धुलगढ़ के दगों की रिपोर्टिंग की थी ।

0 comments:

Post a Comment