आज विश्व में बैठे हर नागरिक को इस बारे में जानकारी है की आतंकवाद का केवल एक धर्म से सबसे ज़्यादा संबंध है और वो है इस्लाम । हालांकि ये नहीं कहा जा सकता की हर मुसलमान आतंकवादी है परंतु ये ज़रूर कहा जा सकता है की ज्यादरार आतंकवादी मुसलमान ही हैं ।
परंतु कुछ पाखंडी अभिनेता जैसे की आमिर खान ने अपने ताज़ा इंटरव्यू में फिरसे ये कहा की इस्लामिक आतंकवाद पर कहा कि इस्लाम के नाम पर आतंकवाद फैलाने वाले ऐसे लोग हैं जो इस्लाम का खुद पालन नहीं करते। बढ़ते इस्लामिक आतंकवाद के बारे में पूछे जाने पर आमिर ने संवाददाताओं से कहा, ‘मेरा मानना है कि लोग जो आतंकवाद फैलाते हैं और ऐसा करते हैं उनका मजहब से कोई नाता नहीं है चाहे वह मुस्लिम, हिंदू, सिख, ईसाई..
कोई हो।’
यह बात कहकर ऐसे व्यक्ति इस्लाम को बचाने की कोशिश करते हैं परंतु अब दुनिया भर के लोग इनके बहकावे में नहीं आने वाले ।
You are right
ReplyDeleteQ g
Deleteamir told very well...
ReplyDelete