गणतंत्र दिवस के मौके पर नक्सली फहरा सकते हैं काला झंडा, रिपोर्ट

Leave a Comment
मुजफ्फरपुर : गणतंत्र दिवस के अवसर पर नक्सली बड़ी घटना को अंजाम दे सकते हैं. उनके निशाने पर रेलवे स्टेशन, ट्रैक व सरकारी संस्थान हो सकते हैं. इस दौरान हिंसक घटनाओं की भी आशंका जतायी गयी है. खुफिया विभाग से मिली सूचना पर एसएसपी विवेक कुमार ने जिले के उग्रवाद प्रभावित देवरिया, साहेबगंज, पारू, मीनापुर व पारू, सरैया, बरुराज, सिवाइपट्टी, मीनापुर, हथौड़ी व बोचहां थानों को अलर्ट कर दिया है. इन इलाकों में सघन गश्ती करने व हर गतिविधि पर पैनी नजर रखने का निर्देश दिया गया है.

एसएसपी कार्यालय की ओर से जारी पत्र में बताया गया है कि माओवादी गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या से लेकर गणतंत्र दिवस के दिन 26 जनवरी को शिक्षण संस्थानों, पंचायत भवनों व अन्य सरकारी कार्यालयों पर काला झंडा फहरा सकते हैं. इस दौरान हिंसक घटना होने की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता. इसको लेकर पूरी सतर्कता व सुरक्षा बरतने की जरूरत है. नक्सली गतिविधि को देखते हुए मुजफ्फरपुर-शिवहर मार्ग, करचौलिया-राजेपुर मार्ग, टेंगरारी मार्ग में सुंदरदेही के पास स्थित पुल व रामनगर पुल पर चौकसी बरतने को कहा गया है.
नक्सली यहां फहरा सकते हैं काला झंडा
सिवाइपट्टी थाना: सिवाइपट्टी बाजार, पैगंबरपुर बाजार, डेरा चौक, हरसेर, करचौलिया, बनघारा, टेंगरारी बाजार, रामनगर बाजार व घौसोत स्कूल.
मीनापुर : मीनापुर चौक, प्रखंड कार्यालय, पुलिस निरीक्षक कार्यालय, इलाहाबाद बैंक शाखा, शनिचरा स्थान, गंगटी बाजार, नेउरा, उच्च विद्यालय तुर्की, उच्च विद्यालय गोरीगामा.
हथौड़ी : नरमा बाजार, नरमा मध्य विद्यालय, नरमा कॉलेज, नरमा अस्पताल, परमजीवर रेलवे स्टेशन, पुल-पुलिया, मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी रेलवे लाइन, कफेन बाजार .
बोचहां : प्रखंड कार्यालय परिसर, मध्य विद्यालय, दुधौली, बल्थी, रसूलपुर आदि शामिल हैं.

0 comments:

Post a Comment