गणतंत्र परेड में झपकी लेते दिखे मनोहर पर्रिकर? हुई खिंचाई

Leave a Comment

रिपब्लिक डे परेड के दौरान झपकी लेते मनोहर पर्रिकर
नई दिल्ली
गणतंत्र दिवस के मौके पर जब देश के करोड़ों लोग टीवी पर राजपथ से परेड का लाइव प्रसारण देख रहे थे, उस वक्त रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर झपकी लेते पाए गए। बस फिर क्या था, इतने अहम मौके पर झपकी लेने के चलते रक्षा मंत्री की सोशल मीडिया पर खिंचाई की जाने की लगी। ट्विटर और फेसबुक पर मनोहर पर्रिकर की तस्वीर वायरल होने लगी।
रिपब्लिक डे परेड के मुख्य अतिथि अबु धाबी के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान के साथ बैठे मनोहर पर्रिकर झपकी लेते नींद में कैद हो गए। खास बात यह रही कि देश के राष्ट्रीय प्रसारण दूरदर्शन के लाइव प्रसारण पर वह झपकी लेते दिखे। यानी देश भर करोड़ों लोगों ने रक्षा मंत्री को झपकी लेते देखा होगा। यह तीसरा मौका है, जब मनोहर पर्रिकर को किसी अहम मौके पर झपकी लेते देखा गया है। दिसंबर, 2014 में 'मेक इन इंडिया' को लेकर पीएम मोदी के संबोधन के दौरान भी वह झपकी लेते दिखे थे।
यही नहीं स्वतंत्रता दिवस के मौके पर भी उनकी झपकी लेते हुए तस्वीरें सामने आने के बाद काफी खिंचाई हुई थी। अब एक बार फिर उन्होंने सोशल मीडिया यूजर्स को खिंचाई का मौका दे दिया है। मनोहर पर्रिकर के अलावा भी कई नेताओं की अहम मौके पर झपकी लेने के कारण खिंचाई हो चुकी है। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी की भी संसद में झपकी की तस्वीर सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर उनका मजाक बन गया था।

0 comments:

Post a Comment