क्या आ गए ? नोटबंदी के फैसले पर पीएम से लालू का सवाल, 50 दिनों बाद सबके खातों में 15-15 लाख आ जाएँगे क्या

Leave a Comment
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा नोट बंदी को लेकर राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू प्रसाद ने फैसले पर टिप्पणी करते हुए कहा की हम काले धन के विरुद्ध हैं पर आपके इस तरह के फैसले का असर दिख रहा है आम आदमी की सहूलियत का ख्याल रखना चाहिए था आप को।
लालू ने नोट बंदी के फैसले पर ट्वीट करके पूछा है की “मोदीजी आप 50 दिनों की सीमित असुविधा की बात कर रहे हैं, तो क्या समझा जाए कि आपके वादानुसार 50 दिनों बाद सबके खातों में 15-15 लाख आ जाएँगे” आगे उन्होंने चुटकी लेते हुये ट्वीट किया “अगर ये सब करने के बाद भी लोगों को 15 लाख नही मिले तो इसका मतलब होगा कि यह “फर्जिकल स्ट्राइक” था। और इसके साथ ही आम जनता का “फेक-एनकाउंटर” भी हो गया।”

0 comments:

Post a Comment