प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा नोट बंदी को लेकर राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू प्रसाद ने फैसले पर टिप्पणी करते हुए कहा की हम काले धन के विरुद्ध हैं पर आपके इस तरह के फैसले का असर दिख रहा है आम आदमी की सहूलियत का ख्याल रखना चाहिए था आप को।
लालू ने नोट बंदी के फैसले पर ट्वीट करके पूछा है की “मोदीजी आप 50 दिनों की सीमित असुविधा की बात कर रहे हैं, तो क्या समझा जाए कि आपके वादानुसार 50 दिनों बाद सबके खातों में 15-15 लाख आ जाएँगे” आगे उन्होंने चुटकी लेते हुये ट्वीट किया “अगर ये सब करने के बाद भी लोगों को 15 लाख नही मिले तो इसका मतलब होगा कि यह “फर्जिकल स्ट्राइक” था। और इसके साथ ही आम जनता का “फेक-एनकाउंटर” भी हो गया।”
लालू ने नोट बंदी के फैसले पर ट्वीट करके पूछा है की “मोदीजी आप 50 दिनों की सीमित असुविधा की बात कर रहे हैं, तो क्या समझा जाए कि आपके वादानुसार 50 दिनों बाद सबके खातों में 15-15 लाख आ जाएँगे” आगे उन्होंने चुटकी लेते हुये ट्वीट किया “अगर ये सब करने के बाद भी लोगों को 15 लाख नही मिले तो इसका मतलब होगा कि यह “फर्जिकल स्ट्राइक” था। और इसके साथ ही आम जनता का “फेक-एनकाउंटर” भी हो गया।”
0 comments:
Post a Comment