ATM सामान्य होने में लगेगा 2-3 हफ्तों का वक्त: अरुण जेटली

Leave a Comment
वित्तमंत्री अरुण जेटली (फाइल फोटोः PTI)
वित्तमंत्री अरुण जेटली ने शनिवार को प्रेस कांफ्रेस कर 500-1000 रूपए के नोट बंद होने पर अपनी बातें जनता के सामने रखीं. उन्होंने कहा कि ATM दोबारा सामान्य होने में अभी 2-3 हफ्ते लग सकते हैं. इसकी कारण उन्होंने तकनीक को बताया. उन्होंने कहा कि नए नोटों का साइज भी अलग है. इसलिए ATM को रिकैलीबिरेट करने में अभी वक्त लगेगा.

वित्त मंत्री ने यह भी कहा कि लंबी लाइने तो लग रही हैं लेकिन अफरा-तफरी का माहौल नहीं है.

बैंक कर्मचारियों की तारीफ की

वित्त मंत्री ने अरुण जेटली ने बैंक कर्मचारियों की तारीफ करते हुए कहा कि बैंक के अधिकारी सुबह से देर रात तक बिना किसी छुट्टी के काम कर रहे हैं. जेटली ने बताया कि अकेले SBI ने पिछले दो दिनों में 2 करोड़ 28 लाख का ट्रांसजेक्शन किया है. वहीं 58 लाख लोगों ने अब तक नोट्स बदले हैं.
हमें उम्मीद थी कि इस फैसले के बारे में बताना हमारे लिए मुमकिन नहीं था इसलिए हमें इसकी गोपनियता बरकरार रखनी पड़ी. हमें बहुत खेद है कि लोगों को असुविधा का सामना करना पड़ रहा है.अरुण जेटली, वित्तमंत्री
अफवाहों का नकारा

वित्त मंत्री ने कहा कि इस तरह की अफवाहें आईं कि नोट में चिप लगी है साथ ही नमक की अफवाहें भी उड़ने लगी लेकिन ऐसा कुछ नहीं है. लोग इस पर ध्यान न दें.

0 comments:

Post a Comment